ब्रेकिंग: पटना राबड़ी आवास में जांच करने पहुंची CBI की टीम, जानिए मामला

फ़ोटो-ANI

राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर आज सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। बताया गया है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी मामले में की है। इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती आरोपी हैं।

पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम 2-3 गाड़ियों से पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। राबड़ी देवी आवास पर ही हैं, जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के लिए निकल चुके हैं।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

Share Now

Leave a Reply