ब्रेकिंग: हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री,राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजभवन में राज्यपाल ने शाम करीब पांच बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि 28 जून को करीब पांच महीने बाद जेल से रिहा किया गया था। जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में अदालत से जमानत मिलने बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया।

https://x.com/ANI/status/1808824085889363991?t=X-4XkQuzABfZpHTGMJHioA&s=19

राज्यपाल सीवी राधाकृष्णन ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। राजभवन में केवल हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल विस्तार बाद में किया जाएगा। ऐसे में मंत्रिमंडल के सहयोगियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

JMM ने पहले कहा था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा सूबे में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद हेमंत सोरेन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन बाद में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने फैसला किया कि हेमंत सोरेन गुरुवार (आज) शपथ लेंगे.

Share Now

Leave a Reply