रांची: ईडी ने मनरेगा से जुड़े घोटाले के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
झारखंड की निलंबित सीनियर IAS अफसर पूजा सिंघल की लगभग 82.77 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अटैच कर ली है। इसमें पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लॉट शामिल हैं। मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरीं पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की यह बड़ी कार्रवाई है।
इन संपत्तियों में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 1 डायग्नोस्टिक सेंटर और दो लैंड पार्सल शामिल हैं. जो संपत्ति कुर्क हुई है, उसमें एक पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और दूसरा पल्स डायग्नोस्टिक एन्ड इमेजिंग सेंटर है. इसके अलावा सिंघल के पति, उनके अकाउंटेंट और चार जूनियर इंजीनियर भी ईडी के रडार पर हैं.
ED has provisionally attached immovable properties OF Pooja Singhal worth Rs 82.77 Cr in Ranchi. Properties include 1 super speciality hospital namely Pulse Super Speciality Hospital, 1 diagnostics centre namely Pulse Diagnostic And Imagining Centre & two land parcels in Ranchi. pic.twitter.com/SVFwchEISq
— ANI (@ANI) December 1, 2022
इसमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (पल्स सुपर स्पेशियलिटी), एक डायग्नोस्टिक सेंटर (पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिंग सेंटर) और रांची में अवस्थित दो भूखंड शामिल है।
18.06 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला उस अवधि से हुआ है, जब पूजा सिंघल खूंटी जिले में उपायुक्त थीं। वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करने वाली प्रमुख अधिकारी थीं। ईडी ने बीते पांच मई को पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने भारी मात्रा में नकद बरामद किया था।
इसी नाम का डायग्नोस्टिक और इमेजिनिंग सेंटर और रांची में स्थित दो भूखंड शामिल हैं। 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सिंघल को मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।