Breaking: देश आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए रांची,पटना समेत अन्य शहरों के भाव

देश आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए रांची,पटना समेत अन्य शहरों के भाव।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को फिर से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे दो सप्ताह से कम समय में दरों में कुल वृद्धि 8 रुपये प्रति लीटर हो गई। हालांकि कच्चे तेल का दाम भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया हो। लेकिन, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 103.41 रुपये प्रति लीटर और 94.67 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।

मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 118.41 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और 102.64 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) है।

इसे पढ़ेइंदौर में एक व्यक्ति ने 700 kg नट-बोल्ट और कबाड़ से तैयार कर दी शानदार कार

चेन्नई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.96 रुपये (75 पैसे की वृद्धि) और 99.04 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 113.03 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.82 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) है।

वही बात करे रांची की तो पेट्रोल 106.67 और डीजल 99.93 रुपये पहुंच गया है।उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 114.16 और डीजल 99.07 रुपए तक पहुंच गया ।

इसे पढ़े-बड़ी खबर: मलाइका अरोड़ा का हुआ एक्सीडेंट, दूसरे कार ने मारी टक्कर,एक्ट्रेस हुई घायल

देश मे बढ़ते महंगाई को लेकर पत्रकार ने पूछा सवाल तो भड़क उठे बाबा रामदेव

Share Now

Leave a Reply