ब्रेकिंग: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई पार्टी की अहम बैठक,ले सकते है बड़े फैसले ?

File Pic

ब्रेकिंग: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई पार्टी की अहम बैठक,ले सकते है बड़े फैसले ?

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार ,बिहार JDU एमएलसी कुमुद वर्मा और पार्टी सांसद सुनील कुमार पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे; पार्टी के अन्य नेता भी यहां पहुंच रहे हैं।

राज्य में सहयोगी भाजपा के साथ पार्टी की अनबन की खबरों के बीच जदयू आज सुबह 11 बजे बैठक करेगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी के साथ जेडीयू की तनातनी के बीच इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

वहीं राजद और कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि अगर नीतीश बीजेपी का साथ छोड़ देते हैं तो वे महागठबंधन के लिए फिर से तैयार हैं.

इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने भी बैठक बुलाई है.

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 122 विधायकों की ज़रूरत पड़ती है.

मौजूदा समय में बिहार में एनडीए की सरकार है और बीजेपी, जेडीयू और हम सरकार का हिस्सा हैं. एनडीए के पास कुल 126 + 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है.

Share Now

Leave a Reply