मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची ईडी के जोनल आफिस में गुरुवार को पूछताछ होगी। पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंची है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 से अधिक सवालों की सूची तैयार की है।
अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 17 नवंबर को पेश होने का समन भेजा था। ईडी उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकता है।
सोरेन से ईडी की पूछताछ व भावी कार्रवाई को लेकर रांची में सियासी हलचल तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि कोई विपरीत परिस्थिति पैदा हुई तो उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी यानी नया सीएम कौन होगा?
मुख्यमंत्री सोरेन आज सुबह संभवत: करीब साढ़े ग्यारह बजे रांची में ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे। ईडी अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने से पहले सीएम सोरेन अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करेंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे इसमें कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।
इससे पहले सुबह 10 बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं व जनता को संदेश देंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी ईडी ऑफिस जा सकते हैं। यूपीए के सभी विधायक गुरुवार सुबह सीएम आवास में जुटेंगे। उनके ईडी ऑफिस जाने के बाद सभी विधायक सीएम आवास में ही रहेंगे। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत अभिमन्यु नहीं, अर्जुन हैं। वे ईडी का पूरा सहयोग करेंगे।