ब्रेकिंग: बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह की TMC में वापसी, बीजेपी को झटका..

Pic- ANI

ब्रेकिंग: बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह की TMC में वापसी, बीजेपी को झटका..

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना ज़िले की बैरकपुर संसदीय सीट से सांसद अर्जुन सिंह रविवार को तृणमूल कांग्रेस में लौट आए. इसे दलबदल, पलायन और बग़ावत से जूझ रही बीजेपी के लिए क़रारा झटका माना जा रहा है.

भाजपा के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह कोलकाता में पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए.

टीएमसी में शामिल होने के बाद अर्जुन सिंह ने कहा, एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती (भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई पर), राजनीति करने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है, पार्टी का ग्राफ गिर रहा है।

अर्जुन सिंह की गिनती राज्य के कद्दावर नेताओं में होती है. ख़ासकर जूट मिल इलाक़े के हिंदी भाषियों में उनकी मज़बूत पैठ मानी जाती है.

अर्जुन सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वो रविवार को तृणमूल कांग्रेस महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और उत्तर 24-परगना ज़िले के पार्टी नेताओं की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए थे. वो प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष भी थे.

Share Now

Leave a Reply