ब्रेकिंग: अमूल ने दिया लोगो को झटका दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी ,जानिए नए रेट

देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने आज सुबह चाय की चुस्की लेने वालों को झटका दे दिया. अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी का कहना है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

कंपनी ने बताया है कि यह बढ़ोतरी तत्काल लागू हो गई है.

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है.

इससे पहले अमूल गोल्ड (Amul Gold) एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है. अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है. आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा.

बयान के अनुसार, अब अमूल गोल्ड की क़ीमत 66 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि अमूल ताज़ा की क़ीमत बढ़कर 54 प्रति लीटर हो गई है.

अमूल गाय के दूध की क़ीमत 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है,

Share Now

Leave a Reply