आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार कर लिया है.
ईडी ने आज सुबह ही संजय सिंह के घर पर छापा मारा था. कई घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
ये गिरफ़्तारी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के तहत हुई है.
यह तलाशी शराब घोटाला मामले में हुई। दोपहर के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार लिया। करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले इसी मामले में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई थी। संजय सिंह की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है।
Delhi liquor policy case: Amid protests, ED arrests AAP MP Sanjay Singh
Read @ANI Story | https://t.co/78mJm62jgY#SanjaySinghArrested #Delhiliquorpolicycase #EnforcementDirectorate #AamAdmiParty pic.twitter.com/yF3vQ4x6rq
— ANI Digital (@ani_digital) October 4, 2023
गिरफ्तारी से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे संजय सिंह
गिरफ्तारी से पहले आप सांसद संजय सिंह ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। आप ने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। न डरे थे, न डरेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो,
उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 🙏
हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ना डरे थे, ना डरेंगे,
अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे
जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो,
उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 🙏हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ना डरे थे, ना डरेंगे,
अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। pic.twitter.com/dZmaMuryZz— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023