JR DESK:- देश भर में कोरोना के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है। इस जंग में जीत हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को दोनों खुराक दिए जाने की कोशिश की जा रही है।इस बीच देश ने कोरोना वैक्सीन के डोज को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कू एप के जरिए कहा कि देश के 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एक मील का पत्थर हासिल कर लिया गया है।भारत के सभी लोगों को इसके लिए बधाई। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद भागीदारी और समर्पित प्रयासों से भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है।========================
➡️ कोविड-19 का टीका अवश्य लें
➡️ अफवाहों से दूर रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन जरूरी है
➡️ मास्क का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करें