दिल्ली में आयोजित अंडर-12 फुटबॉल में झारखंड के दोनों वर्ग बालक-बालिका ने मचाया धमाल। फाइनल में गुरूग्राम को 5 – 0 से हराया

दिल्ली में आयोजित अंडर-12 फुटबॉल में झारखंड के दोनों वर्ग बालक-बालिका ने मचाया धमाल। गुरूग्राम को 5 – 0 से हराया

दिल्ली में आयोजित अंडर-12 फुटबॉल में दोनों वर्ग ने मचाया धमाल। फाइनल मैच में झारखण्ड के बालिका वर्ग में गुरूग्राम को 5 – 0 से हराया, वहीं दूसरी ओर बालक वर्ग में रहा उप विजेता।नितेश मुण्डा हुए वेस्ट प्लेयर ऑल ओभर द मैच व वेस्ट स्कोरर। कल शाम 5 बजे किये जायेगें रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत।
रांची, दिल्ली में आयोजित युथ बुरगोविंग फुटबॉल लीग मैच (अंडर-12) में झारखण्ड की बालिका टीम दिल्ली में हावी रहा, वहीं बालक टीम ने कड़े मुकाबले कर ० -1 से हारकर उपविजेता बने रहा । विगत 3 अक्टूबर से चलने वाली लीग मैच में झारखण्ड की बालक-बालिका टीम लगातार शानदार प्रर्दशन कर जीत का परचम लहराये । झारखण्ड के गुमला जिलान्तर्गत बिशुनपुर के स्वामी विवेकानंद स्कूल की टीम ने दिल्ली में आयोजित लीग मैच में प्रतिदिन शानदार जीत हासिल कर एक नया इतिहास कायम किया है । इतिहास रचने में वेस्ट प्लेयर ओभर ऑल द मैच सुश्री देवन्ती उरांव एंव संजना उरांव को तथा वहीं ऑल ओभर हॉई स्कोरर जागृति उरांव को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस लीग मैच में कुल 8 टीम बालक एंव 8 बालिका टीम मौजूद थे । बिशुनपुर में आयोजित जनजातीय ग्रामीण ओलम्पिक-2023 से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को विगत 1अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था, जिसमें सुश्री विनीता कुमारी, सृष्टि कुमारी, राधिका कुमारी, आस्था एक्का, शोभा उरांव, रश्मि कुजूर, प्रिन्सी उरांव, वहीं बालक टीम से नितेश मुण्डा, प्रियांशु भगत, सुमेल लकड़ा, आयुष लोहरा, आर्यन कुजूर, श्याम मुण्डा, सुशान्त मुण्डा, परमानंद उरांव, अनुज उरांव, अंशु कु सिंह इत्यादि एंव कोच में रोशन उरांव, नंदलाल टाना भगत, कलावती कच्छप, सुमा कच्छप टीम का नेतृत्व किये ।

Share Now

Leave a Reply