अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नागार्जुन (nagarjuna), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मौनी रॉय (Mouni Roy) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने भारी बायकॉट के बाद भी पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं अब अयान मुखर्जी की फिल्म ने दूसरे दिन पहले से भी अधिक कलेक्शन किया है।
बहरहाल, ट्रेड एनालिस्ट को फिल्म के नेट कलेक्शन का इंतजार है। वहीं ग्रॉस और नेट कलेक्शन में 18 से 20 फीसदी का अंतर होता है।
बता दें कि ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन जहां वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं अपने देश में फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिस में से 31.50 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई थी। अब बात दूसरे दिन की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई में भारी इजाफा हुआ है। ब्रह्मास्त्र का दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 42 करोड़ रुपये हो सकता है, जिस में से हिंदी वर्जन से 37-38 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है।
सीएम नीतीश कुमार का प्रशांत किशोर पर पलटवार,कहा उसे बिहार के बारे ABC पता है,अंड बंड बोलता
रिलीज और एडवांस बुकिंग से पहले ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के पहले दिन का नेट कलेक्शन भारत में 25 से 30 करोड़ रुपए मान रहे थे। वह इसलिए कि उन्हें आशंका थी कि कोविड के चलते पैदा हुए हालातों में दर्शक सिनेमाघरों में आएंगे कि नहीं। पर अब देश में ही 43 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन के दावे सामने आ रहे हैं। जिसमें 10 करोड़ रुपए साउथ बेल्ट से भी हैं। दुनियाभर में यह तकरीबन 9 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
काफी समय बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह का क्रेज फैन्स के बीच एक फिल्म को देखने को लेकर देखा जा रहा है. आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी फैन्स के बीच इतना क्रेज नहीं बना पाई. अक्षय कुमार का भी जादू दर्शकों पर चलता नजर नहीं आया. जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म करीब 300-350 करोड़ के बजट में बनी है. इसका खुलासा खुद अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़ों को देखकर खुश हैं.