झारखंड विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है, बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने इन 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को जगह दी है. राज्य में बीजेपी कुल 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस लिस्ट के बाद सिर्फ दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान बाकी रह गया है.
भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इनके अलावा सीता सोरेन जामताड़ा से, चंपई सोरेन सरायकेला से और गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से चुनाव लड़ेंगी.
जामताड़ा सीट से सीता सोरेन, कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, चाईबासा से गीता बलमुचू, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया है.
बाघमारा से शत्रुघ्न महतो, बहरागोड़ा से डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, चाईबासा से गीता बलमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगरई, जगरनाथपुर से गीता कोड़ा, चक्रधरपुर से शशिभूषण समद, खरसावां से सोनाराम बोदरा, तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, खिजरी से रामकुमार पाहन, रांची से सीपी सिंह और हटिया से नवीन जायसवाल को टिकट दिया गया है.