एक टेलीविज़न शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद विवादों में आईं नेता नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का फ़ैसला किया है.
दरअसल बीते महीने नूपुर शर्मा ने टाइम्स नाउ के एक पैनल में हिस्सा लिया था. जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी.
नूपुर शर्मा ने जब अपनी बात रखी तो उसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जहां से ये पूरा विवाद शुरू हुआ. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और तब से उनके ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है.
BJP suspends Nupur Sharma and Naveen Jindal from party's primary membership pic.twitter.com/QkqkvMdLNF
— ANI (@ANI) June 5, 2022
भाजपा ने नूपुर शर्मा के अलावा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है। जिंदल को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है। नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए जिंदल ने ट्वीट किया था। वहीं जिंदल ने कहा है कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
लड़की ने सड़क पर पुष्पा के गाने में किया धमाकेदार डांस,लोगों की लग गई इतनी भीड़,देखे Video
शादी में फोटोग्राफर को लाना भुला गया दूल्हा,तो दुल्हन ने लौटा दी बारात,जानिए वजह..