झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने 22 जनवरी को हो रहे अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य में इस दिन राजकीय अवकाश करने की मांग करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र में लिखा, जिसमें उन्होंने 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन पर अवकाश घोषित करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन पर झारखंड में छुट्टी की घोषणा की जाए. वर्षों के बाद इस तरह की गतिविधियां देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर सभी की सहभागिता पर छुट्टी हो तो सभी इसमें शामिल हो सकेंगे।
वहीं, विधायक सीपी सिंह ने भी राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करें, उन्होंने आगे कहा है कि पूरा देश राममय हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं हैं, हर कोई जश्न के मूड में रहेगा. उस दिन लिहाजा छुट्टी होनी चाहिए. हालांकि सीपी सिंह ने यह भी आशंका जताई कि राज्य सरकार उस दिन राजकीय अवकाश घोषित नहीं करेगी क्योंकि ये लोग इंडिया गठबंधन वाले लोग हैं ये लोग राम विरोधी हैं.