झारखंड के इस जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक हो जाएं सावधान,अलर्ट जारी

देश में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि बोकारो जिले के लोहांचल में स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ मुर्गियों में बर्ड फ्लू (H5N1) के मामले सामने आए हैं. बयान में ये भी बताया गया है कि बर्ड फ्लू की वजह से कुछ कड़कनाथ चिकन की मौत भी हो गई है. रविवार को यहां राजकीय कुक्कुट सेंटर में कड़कनाथ नस्ल के 350 से ज्यादा मुर्गों की मौत के बाद हड़कम्प मच गया. अब इनके सैंपल कोलकाता और भोपाल भेजे गए हैं. हालांकि, वहां से जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मुर्गियों की मौत किस वजह से हुई है.

बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल रिम्स को भी अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल में आइसोलेशन डिपार्टमेंट को इमरजेंसी के लिए तैयार रखा गया है. अगर किसी भी व्यक्ति में बर्ड फ्लू के लक्षण सामने आते हैं, तो आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को रखकर इलाज किया जाएगा. सरकार की ओर से आम लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है. अगर बर्ड फ्लू का कोई भी लक्षण दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने को कहा गया है.

बोकारो जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “इन क्षेत्रों में चिकन/बत्तख आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.” अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अरुण कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि राज्य अलर्ट पर है. बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के मुताबिक जिले के सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखने और बड़े पोल्ट्री फार्मों के मुर्गियों/बत्तखों के सैंपल लेने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है.

Share Now

Leave a Reply