तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने से देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। उनके शवों को आज दिल्ली लाया जाएगा।इस हादसे पर पीएम मोदी समेत देश और दुनिया के दूसरे राजनेताओं ने दुख जताया है।
रावत की एक बेटी का नाम कृतिका रावत और दूसरी बेटी का नाम तारिणी है। इस दुखद खबर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेटियों से मिलने पहुंचे . रावत की पत्नी मधुलिका आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसीडेंट रहीं। इसके अलावा वे आर्मी वेलफेयर के साथ भी जुड़ी रहीं।
वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों की खुशहाली के लिए काम करती थीं।जानकारी के मुताबिक, मधुलिका रावत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया हुआ था।
बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैनटोनमेंट में किया जाएगा। जनरल रावत का शव उनके आवास पर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा।लोग सुबह 11 बजे से दोपहर के दो बजे तक उन्हें आखिरी सलामी दे सकेंगे। इसके बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।उनका आखिरी सफर कामराज मार्ग से शुरू होगा।जो कि दिल्ली कैनटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट पर जाकर खत्म होगा।