बिहार के’अग्निपथ’ योजना का कई जिलों में हो रहा विरोध,सड़क और रेल सेवा बाधित,कई ट्रेनें कैंसिल।
बिहार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर जमकर बवाल काटा।
अभ्यर्थियों ने राज्य के बक्सर, आरा, सिवान, जहानाबाद, छपरा, मुंगेर, कैमूर, नवादा, सहरसा और बेगूसराय सहित तमाम जिलों में जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेल की पटरियों और ट्रेनों को निशाना बनाया। छपरा और कैमूर में ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। कुछ डिब्बों में आग भी लगा दी गई।
आरा में रेलवे स्टेशन (railway station) पर ट्रैक जाम कर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इन युवाओं की पुलिस जवानों के साथ झड़प भी हुई। नवादा में छात्रों ने जमकर बवाल काटा।
CPRO के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के तहत गुरुवार को 4 रेल डिवीजन के 8 रेल रूटों को बाधित किया गया। इसमें दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर और सोनपुर रेल डिवीजन शामिल हैं।
इसे पढ़ें-झारखंड में मॉनसून ने दी दस्तक,इन जिलों में होगी भारी बारिश,वज्रपात की सभांवना,अलर्ट जारी
इस दौरान कुल 51 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। ये ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं। वहीं, उग्र प्रदर्शन को देख पूर्व मध्य रेलवे ने आज की कुल 34 ट्रेनों को अब तक कैंसिल कर दिया है।
13347 पलामू एक्सप्रेस मखदूमपुर गया स्टेशन पर सुबह 7: 23 से 10:30 बजे तक।
• 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस नदवां स्टेशन पर सुबह 7:02 से 10:19 बजे तक।
• 03337 मेमू स्पेशल तरेगना स्टेशन पर सुबह 7:28 बजे से 10:52 बजे तक।
• 03264 पैसेंजर स्पेशल टेहटा स्टेशन पर सुबह 6:43 बजे से 10:52 बजे तक।
• 03335 पैसेंजर स्पेशल जहानाबाद स्टेशन पर सुबह
6:50 बजे से 9:50 बजे तक।
• 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल तरेगना स्टेशन पर खड़ी रहीं ।
• 03370 पैसेंजर स्पेशल बेला स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे से खड़ी रहीं ।
इसे पढ़ें-लिव-इन रिलेशन में जन्मे बच्चे को मिलेगी पारिवारिक संपत्ति पाने का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट
जीजा ने साली को भेजा ऐसे मैसेज, पढ़ने के बाद उसके पति का पारा हो गया हाई, फिर हुआ ये..।
नोरा फतेही ने की बोल्डनेस की हदें पार,पहनी ऐसी डीप नेक ड्रेस,देखे Video