बिहार : गया जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. कमरे में फंदे से लटकी एक महिला और वहीं बेड पर मृत अवस्था में पड़ी उसकी 8 महीने की बेटी की लाश बरामद की गई है.
शर्मनाक : दोस्त के साथ अपने ही 12 साल की मासूम बेटी का किया रेप ,दारू पी कर हैवानियत पर उतरे दोनों।
घर से चंद कदम दूर महिला के साथ दो लोगो ने किया गैंग रेप
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्खीबाग है. महिला की पहचान पत्नी संगीता कुमारी (28) के रूप में हुई है. पति गौतम गुप्ता ने सारा आरोप अपने ससुर पर लगाया । अपने बयान में कहा कि मेरे पत्नी के पिता उस पर रेप किया करते थे । ये बात जब हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो महिला ने ये बात सबको बतायी , जिसके बाद आपसी में मामला सुलझाया गया । कुछ दिन पहले महिला ने अपने पिता के खेलाफ थाना में अवेदन दे कर मदद की गुहार लगायी थी । कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पहले बच्ची का गला घोंट दिया, फिर खुदकुशी कर ली.