बिहार : बिहार के वैशाली के एक युवक ने ऐसा कारनामा किया कि उसे जानने वाले लोग हैरान हैं. उसने एक-एक कर 6 लडकियों से शादी रचायी. सब को बताया कि वह कुंवारा है. फिर सबकी कमाई से खुद मौज करने लगा.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि राहुल सिंह काम के सिलसिले में बाहर रहने की बात कह कर अलग अलग पत्नियों के साथ अलग अलग टाइम गुजारता था. फिलहाल वह जलपाईगुडी के नियोरंडी चाय बगान में छठी पत्नी के साथ रह रहा था. लेकिन उसकी पहले की पत्नियों के सामने उसकी करतूत का खुलासा हो गया था.