बिहार की छात्रा बनी B.Tech चाय वाली खोल ली अपनी दुकान, देखें video

देश के युवा आज कल क्रिएटिव हो चले हैं। अब जरूरी नहीं की उनके पास अगर एमबीए की डिग्री हो तो वे मैनेजमेंट की ही नौकरी करें। या ऐसे ही डिग्री के अनुसार ही फील्ड के काम करें। सोशल मीडिया के दौर में ऐसे विभिन्न युवाओं की खबरें सामने आती रहती हैं जहां किसी ने कुछ यूनिक बिजनेस आइडिया निकाला है।

आपको याद होगा कि कुछ साल पहले एक MBA चायवाला काफी सुर्खियों में रहा था. टी स्टॉल का उनका कॉनसेप्ट काफी हिट हुआ. लिहाजा प्रफुल बिलोरे नाम के इस युवा ने पूरे देश में MBA चायवाला के नाम से एक चेन खड़ी कर दी. अब लगता है कि उनसे प्रेरित होकर कई युवा इसी रास्ते पर चलना चाहते हैं.

फरीदाबाद की बीटेक की छात्रा वर्तिका सिंह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं. बिहार की रहने वाली वर्तिका फिलहाल फरीदाबाद में बी.टेक कर रही हैं. हालांकि, उसकी रुचि कहीं और थी क्योंकि वह हमेशा अपने स्टार्ट-अप पर काम करना चाहती थीं. उन्होंने आखिरकार अपने सपने को पूरा करने का फैसला किया और अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक चाय की दुकान खोल ली।

बिहार की रहने वाली वर्तिका सिंह फरीदाबाद में रहकर बी.टेक कर रही हैं, इसी के साथ उन्होंने यहीं एक चाय की दुकान खोल ली, जिसका नाम भी उन्होंने ‘बी. टेक चायवाली’ रखा है। वर्तिका के साथ अब उनकी चाय की स्टॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको काफी लोगों ने पसंद किया है।

Share Now

Leave a Reply