बिहार सरकार ने लिया फैसला,MLA- MLC का फंड बढ़ाया, इतने करोड़ मिलेंगे हर साल

बिहार की नीतीश सरकार ने विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को मिलने वाले फंड को बढ़ा दिया है,फंड बढ़ाने का ये फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग में फंड बढ़ाने को मंजूरी दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब विकास निधि की रकम तीन करोड़ रुपये सालाना से बढ़ाकर चार करोड़ रुपये कर दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया.

चीफ मिनिस्टर लोकल एरिया डेवेलपमेंट स्कीम के तहत राज्य के विधायक और विधान पार्षद अब अधिक रकम खर्च कर सकेंगे.

राज्य सरकार का ये फ़ैसला मौजूदा वित्तीय वर्ष से हो जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि दरभंगा स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) को विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

Share Now

Leave a Reply