बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल आयोजित होनेवाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कलैंडर जारी करते हुए कहा कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जायेगी, इसी माह बोर्ड इंटर की परीक्षा भी आयोजित करेगी. आनंद किशोर ने कहा कि 1 से 11 फरवरी तक इंटर परीक्षा होगी, जबकि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच ली जायेगी.

उन्होंने बताया कि इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर व सैद्धान्तिक का 16 जनवरी को होगा जारी. वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को बोर्ड द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा और सिमुलतला आवासीय विद्यालय सिमुलतला जमुई प्रवेश परीक्षा के वार्षिक परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी किया।

कैलेंडर 2023 के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक 2 पालियों में किया जाएगा। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक दो पालियों में किया जाएगा।

Share Now

Leave a Reply