ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुक़ाबले में आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को हरा दिया है.
इसके साथ ही दो बार टी-20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन रही वेस्ट इंडीज़ इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
ऐसा पहली बार है जब कोई विश्व विजेता टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड में नहीं पहुंची पाई है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। ICC रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर है वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। इस मैच में वेस्टइंडीज को न तो बल्लेबाजों का साथ मिला और न लक ही उनके फेवर में रहा।
आयरलैंड की टीम सुपर-12 के लिए क्वॉलिफ़ाई कर गई है.
वेस्ट इंडीज़ ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुक़सान पर 147 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे आयरलैंड की टीम ने 15 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया.
Ireland are through to the Super 12 🎉
A comprehensive performance in Hobart sees them knocking West Indies out of the tournament#T20WorldCup |#IREvWI | 📝: https://t.co/LNaSAJSEKW pic.twitter.com/iT0mYvnNzP
— ICC (@ICC) October 21, 2022
आयरलैंड के स्पिनर्स ने प्रभावी प्रदर्शन किया। वे वेस्टइंडीज को एक के बाद एक झटके देते रहे और वेस्टइंडीज टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। 5 में से 4 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए।