रांची पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, चान्हो थाना तरगा मोड़ में 16 जिंदा गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

Ranchi : राँची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चान्हो थाना क्षेत्रान्तर्गत तरंगा मोड़ के पास दो व्यक्ति हथियार की खरीद-बिक्री करने हेतु उपस्थित हुए हैं।

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के निर्देशन में थाना प्रभारी चान्हो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तरगा मोड़ के पास छापामारी की गयी तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया। गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः

1. अभिषेक शर्मा, पिता सुधांशुनाथ शर्मा, सा० चोरेया, थाना चान्हो जिला राँची एवं आकाश कुमार गुप्ता, पिता जयप्रकाश गुप्ता, सा० चोरेया, थाना चान्हो जिला राँधी बताया गया। पकड़ाये अभिषेक शर्मा की तलाशी लेने पर इनके पास से 7.65 MM का 10 जिन्दा गोली तथा पकड़ाये आकाश कुमार गुप्ता की तलाशी लेने पर इनके पास से 7.65 MM का 06 जिन्दा गोली बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से बरामद जिन्दा गोली से सम्बन्धित वैध कागजात की माग करने पर इनके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। तत्पश्चात् उक्त व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए बरामद जिन्दा गोली को जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर खूँटी जिला के करों थाना क्षेत्र में अवैध हथियार होने की बात बतायी गयी। तत्पश्चात् कर्रा थाना के सहयोग से छापामारी कर डेविड संगा पिता मंजुल संगा, सा० कनसिली नवाटोली थाना लोधमा, जिला खूँटी के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया, जिस सम्बन्ध में अलग से कर्रा थाना कांड सं0-53/23, दिनांक-12.07.23, धारा-25 ( 1-B )a / 26 शस्त्र अधि० अंकित किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता:-

1. अभिषेक शर्मा, पिता सुधांशुनाथ शर्मा, सा० चोरेया, थाना चान्हो जिला राँची 2. आकाश कुमार गुप्ता, पिता जयप्रकाश गुप्ता, सा० चोरेया, थाना चान्हो जिला राँची

बरामद सामान का विवरण:- 7.65 MM का 16 जिन्दा गोली

छापामारी दल में शामिल:-

1. पु०अ०नि० रंजय कुमार, थाना प्रभारी चान्हो 2. स०अ०नि० संजय कुमार सिंह, चान्हो थाना

3. स०अ०नि० साजिद खाँ, चान्हो थाना

4. चान्हो थाना सशस्त्र बल

Share Now

Leave a Reply