कोलकता : दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी है. ममता बनर्जी ने इस जीत के बाद कहा कि मैं पूरे भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. मुझे 1 लाख 15 हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि भवनीपुर के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है.
ममता बनर्जी ने कहा कि क्या-क्या षड़यंत्र नहीं हुआ था। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की
क्या-क्या षड़यंत्र नहीं हुआ था। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी pic.twitter.com/VTgWUN93Jm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
वही बीजेपी उम्मीदवार प्रिंयका टिबरेवाल ने कहा कि भले वे यह चुनाव जीतीं हैं लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं…उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे ।
भले वे यह चुनाव जीतीं हैं लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं…उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे: चुनाव नतीजों के बाद भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल pic.twitter.com/iggDLOYO2T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021