बड़ी खबर: लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED ने दर्ज कराया केस

लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें,ईडी ने दर्ज कराया केस,वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी का भी शिकंजा कसेगा. लालू और दूसरे अभियुक्त के खिलाफ डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के केस को भी ईडी टेकओवर करेगा.

अब ईडी कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति को जब्त कर सकता है। चारा घोटाले से संबंधित यह तीसरा केस है जिसमें अदालत ने ईडी को जांच के आदेश दिये।

बता दें कि कोर्ट के निर्देश पर डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू प्रसाद यादव को सजा हो चुकी है। पूरा मामला डोरंडा कोषागार से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है।

वही बता दें कि रांची सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को जहां चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है. वहीं उनके ऊपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Share Now

Leave a Reply