यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण करने के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस कारण सरकारी बैंकों में दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को ताले लटके रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि सरकार से चल रही बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। गौरतलब हो कि लगातार बैंकों में हड़ताल रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्टूडेंट्स को डीड बनाने में काफी परेशानी हो रही है।