बड़ी ख़बर : रांची ज़िला प्रशाशन की पहल से होटल छोड़ने को राजी हो गाए डीडीसी ,अब रांची में ही होगा T-20 मैच

रांची :- रांची समित झारखंड वासियो के लिए गर्व का पल है । भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगामी 19 नवंबर को होने वाला टी-20 मैच अब रांची में ही होगा। मैच को लेकर होटल रेडिसन में बायो बबल को लेकर आ रही समस्या को दूर कर लिया गया है। दरअसल मैच के दौरान जहानाबाद में डीडीसी के पद पर पदस्थापित 2016 बैच के आईएएस मुकुल कुमार गुप्ता की शादी के लिए 20 कमरों की बुकिंग थी, जिसे वो छोड़ने को तैयार नहीं थे, जबकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था दोनों टीमें रांची में रुकेंगी तो सिर्फ होटल रेडिसन ब्ल में, क्योंकि वहां बायो बबल के तहत खिलाड़ियों को कोरोना से महफूज रखा जा सकता है। चूंकि आईएएस का परिवार कमरा छोड़ने को • तैयार नहीं था,अब रांची ज़िला प्रशाशन और झारखंड की आईएएस की पहल से जहानाबाद के डीडीसी के परिवार को मना लिया गया है । अब रांची के JSCA में ही होगा T-20 मैच ।

रांची डीसी छवि रंजन ने बताया कि बिहार के अधिकारियों से इस मामले पर बात हो गई है। होटल प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया है कि वे अन्य मेहमानों के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था करें। जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव संजय सहाय ने बताया कि अब कोई कठिनाई नहीं, मैच तय समय पर जेएससीए स्टेडियम में होगा ।

Share Now

Leave a Reply