बड़ी खबर: उत्तराखंड में बड़ा हादसा 28 तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी, मौके पर हुई मौत..

उत्तराखंड में बड़ा हादसा 28 तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी,मौके पर उत्तरकाशी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में रविवार शाम एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से मध्य प्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई. तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दुर्घटना के समय बस में ड्राइवर और सहायक के अलावा एमपी के पन्ना ज़िले के 28 तीर्थयात्री सवार थे जो उत्तरकाशी के यमुनोत्री मंदिर जा रहे थे.

उत्तरकाशी के ज़िला आपदा प्रबंध अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने पीटीआई को बताया कि ये हादसा एनएच-94 पर डम्टा से दो किलोमीटर दूर रिखावु खड्ड के पास हुआ.

दुर्घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात उत्तराखंड पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया.

हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.

Share Now

Leave a Reply