बड़ी खबर: महाराष्ट्र जयनगर पवन एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे,कई लोग घायल

महाराष्ट्र में एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे।

महाराष्ट्र में भुसावल मंडल पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) रेलवे स्‍टेशन के बीच लोकमान्‍य ति‍लक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी अनुसार, आज लगभग 15.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंची. विवरण प्रतीक्षित।

वही सीपीआरओ सीआर द्वारा बताया गया, भुसावल मंडल पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के लगभग 10 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण, सूचीबद्ध ट्रेनें रद्द / डायवर्ट की गई हैं।

जिसके बाद सीपीआरओ सीआर, नासिक में ट्रेन के पटरी से उतरने में 2 मामूली चोटें। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया, अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। किसी और के घायल होने की खबर नहीं है, किसी की मौत भी नहीं हुई है। पटरियों के पास पाया गया एक शव किसी यात्री का नहीं है, और माना जाता है कि पटरी से उतरने से पहले वहां था।

इसे पढ़े-पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

रेलवे कर्मचारी था बीवियों का शौकीन दो पत्नी के बावजूद कर रहा था तीसरी शादी, इस तरह खुली पोल

Breaking: देश आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए रांची,पटना समेत अन्य शहरों के भाव

Share Now

Leave a Reply