कोरोना केस में फिर आया बड़ा उछाल संक्रमण दर पहुंची 11.05 फीसदी

 

भारत में कल मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

 

कुल मामले: 3,60,70,510

सक्रिय मामले: 9,55,319

कुल रिकवरी: 3,46,30,536

कुल मौतें: 4,84,655

कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200

ओमिक्रोन के मामले: 4,868

Share Now

Leave a Reply