बिहार : इंटर पास छात्राओं के लिए खुशखबरी है. नीतीश सरकार अब इंटर पास लड़कियों को 25-25 हुजार रुपये देने वाली है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4 लाख 12 हजार 469 इंटर पास अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हुजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है.
बिहार मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. पिछले साल 95 हजार 102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई. वैसे साल 2018-19 से जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे,