डेस्क :- आईपीएल के सफल समापन के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुका है . पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है.
टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई कर रहा लेकिन भारत में कोरोना गाइड लाइन्स की वजह से मैच यूएई और ओमान में खेले जा रहे हैं.
लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिस मुक़ाबले की है वो 24 अक्टूबर को होने जा रहा है . ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा ।
लेकिन मैच से पहले ही इसके आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सुब्रमण्यम स्वामी समेत बीजेपी के कई नेता भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर सवाल कर रहे हैं. कई नेता ने कहा कि भारत को पाकिस्तान को रोक देना चाहिए ताकि पाकिस्तान को समझ आए कि अगर वे आतंकवाद का समर्थन करेंगे तो भारत किसी भी मामले में उनके साथ खड़ा नहीं होगा ।
इसे भी पढ़े : टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, ट्राफी के प्रबल दावेदार भारत, इंग्लैंड और वेस्टइडीज को माना जा रहा है
राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच
जम्मू कश्मीर में हाल में संदिग्ध चरमपंथियों की ओर से की गई हत्याओं को लेकर ये सवाल उठाए जा रहे हैं.
What is the urgency to have a cricket match with Terror salesman Pakistan? Does Jay Shah of BCCI know what his father is preaching as Home Minister? Cricket playing is mandatory for Dubai Dons making money by betting. Hence cancel this cricket match and save nation’s honour.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 18, 2021
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर सवाल किया है कि ‘टेरर सेल्समैन पाकिस्तान’ के साथ मैच खेलने की जल्दी क्या है.
उन्होंने आगे लिखा है, ” क्या बीसीसीआई के जय शाह जानते हैं कि गृह मंत्री के तौर पर उनके पिता क्या कह रहे हैं? ”
सुपर 12 स्टेज़ में भिड़ेंगी दोनों टीमें , भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड एवं अफ़ग़ानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. इसके इस ग्रुप में बी1 और ए2 टीम भी शामिल होगी.
वही आईसीसी ने बताया है कि इन ग्रुपों को 20 मार्च की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर चुना गया है।
शर्मनाक: गुमला में 2 नाबालिग लड़की मेला देखकर लौट रही थी घर, 10 लोगो ने किया गैंगरेप