25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह रूड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही थी। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद मर्सडीज में आग लग गई और कार पलट गई।
इस कार हादसे में वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ये हादसा रुड़की बॉर्डर के पास हुआ है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी स्वप्न किशोर ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ‘ऋषभ पंत की कार हरिद्वार ज़िले में मंगलौर और नारसन के बीच एक्सीडेंट हुआ है. रुड़की सिविल अस्पताल में शुरुआती उपचार के बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है.”
Cricketer Rishabh Pant's car met with an accident between Manglaur and Narsan in Haridwar district. He has been shifted to Max Hospital Dehradun after giving primary treatment at Roorkee Civil Hospital. Accident took place on NH-58 of Manglaur PS area: SP Dehat Swapan Kishore
— ANI (@ANI) December 30, 2022