बिग ब्रेकिंग :- मोदी कैबिनेट का विस्तार आज , कौन कौन है दावेदार देखिए !

दिल्ली :- मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा . केंद्रीय कैबिनेट में 22 नए चेहरे शामिल किए जाने की चर्चा है. हालांकि इसमें ज्यादातर चेहरे उत्तर प्रदेश से होंगे. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अब वहां फोकस करने में जुट गई है. बिहार के लिए अहम खबर यह है कि यहां से जेडीयू कोटा से आरसीपी सिंह नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जबकि बीजेपी के सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.

तीन पूर्व सीएम के भी नाम, उच्च सदन में भी नया नेता

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह या तीरथ सिंह रावत मंत्री बन सकते हैं। राज्यसभा सदस्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव सदन के नेता और कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। असम के पूर्व हरदीप सिंह पुरी और नरेंद्र सिंह तोमर के विभाग कुछ कम हो सकते हैं।

अपना दल, जदयू और लोजपा की भी दावेदारी

यूपी चुनाव को देखते हुए अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की सीट पुख्ता मानी जा रही है। जनता दल यूनाइटेड ने भी चार मंत्री पद मांगे हैं। पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह पार्टी के कोटे पर बात करने दिल्ली पहुंचे हैं। भतीजे चिराग की जगह लोजपा प्रमुख बने पशुपति पारस भी दिल्ली पहुंच गए हैं।

झारखंड की अनुपूर्णा देवी हो सकती शामिल ।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री बन सकती है। पार्टी संगठन के बुलावे पर वे मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंची देर शाम पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक से पहले राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने उनसे बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने का संकेत दिया जा चुका है। उन्हें यादव कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: