बिहार : राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अरसे बाद बिहार आने वाले हैं. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना आएंगी.
सूत्रों के मुताबिक लालू की वापसी को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. लालू यादव रविवार की शाम तक पटना पहुंच जाएंगे.
इसे भी पढ़े : बड़ी ख़बर : पटना में हो रही तैयारी , RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होगी एंट्री।
लालू प्रसाद की जमानत पर अगली सुनवाई पांच फरवरी को
आरजेडी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो लालू तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे, फिलहाल इसको लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. इस बात की पूरी संभावना है कि लालू पटना आने के बाद भी अपने 10 सर्कुलर आवास में रहेंगे.