जेपीएससी एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आयोग ने सातवीं राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) पास 49 अभ्यर्थियों को शनिवार को फेल घोषित कर दिया। इनमें ज्यादातर सीरियल रोल नंबर वाले छात्र हैं। आयोग ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि इस परीक्षा में शामिल 3,69,327 अभ्यर्थियों में से 57 का एक पेपर का ओएमआर शीट गायब है। आयोग ने 49 छात्र को नेचुरल जस्टिस के तहत प्रोविजनल पास किया था। जांच के बाद पता चला कि ये पास होने के योग्य नहीं हैं। इसलिए इन्हें फेल घोषित किया गया है। वहीं आठ अभ्यर्थियों को पुराने केस को देखते हुए डिसक्वालिफाई किया गया है।