दिल्ली / रांची :- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने लंबे समय से अपने ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया है. इस वजह से उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है. धोनी के तकरीबन 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं. उन्होंने 8 जनवरी 2021 को आखिरी ट्वीट किया था. 2018 के बाद से वह ट्विटर पर बहुत कम ट्वीट कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है। धोनी ट्विटर पर कम एक्टिव हैं, एक वजह यह भी माना जा रहा है। ट्विटर पर उनके करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं। दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने आखिरी बार 8 जनवरी को ट्वीट किया था। @msdhoni @SaakshiSRawat @BCCI pic.twitter.com/tk22K8NvQ9
— झारखंड रिपोर्टस (@JHReporters) August 6, 2021
2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने उस दौरान घरेलू मैच भी नहीं खेले थे और आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने चले गए थे ।
इसे भी पढ़े :- हाथियों ने कर दिया घर पर हमला….मच गई अफरा-तफरी
2.50 लाख रुपये उड़ा लिए कार का शीशा तोड़ कर, सीसीटीव में कैद हुई वारदात
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अपने इस फैसले का ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया था। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रिया पत्र का जवाब उन्होंने 20 अगस्त को ट्विटर के जरिये ही दिया था। इसके बाद उन्होंने सितंबर में भारतीय एयरफोर्स को लेकर बस दो ट्वीट किए हैं।
धोनी का ट्विटर अकाउंट ।
https://twitter.com/msdhoni?s=21