टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए बुमराह फैंस के आये ये रिएक्शन

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने गहन जांच और विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद यह फैसला लिया है। बुमराह को पिछले महीने पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर किया गया था।

हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में बुमराह ने दो मैच खेले थे. इसके बाद वह चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए थे.

इसके बाद से ही खबरें आने लगी थीं कि बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा कोच राहुल द्रविड़ को भी उम्मीद थी कि बुमराह आखिरी समय तक ठीक हो सकते हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की जांच कर रही थी. मगर अब बीसीसीआई ने ही बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय बोर्ड ने कहा, ‘पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. अब बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।

जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने से फैंस काफी नाराज जिस वजह से ये सवाल उठ रहे हैं कि आईपीएल में बिना किसी परेशानी के ये खिलाड़ी खेल लेते हैं, लेकिन भारत के मैचों में अनफिट हो जाते हैं। फैंस इस बात से इतना नाराज हैं कि बुमराह को संन्यास लेने की सलाह दे दी है।

Share Now

Leave a Reply