JR DESK:-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस से 50 साल का पुराना नाता तोड़ते हुए मान ने शुक्रवार को पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया।
अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के नेता मान करोड़ों रुपये के पोस्ट-मैट्रिक एससी स्कॉलरशिप घोटाले के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने और फगवाड़ा को जिला का दर्जा नहीं देने को लेकर कांग्रेस से नाराज़ चल रहे थे।
आप नेता और पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि मान के पार्टी में शामिल होने से राज्य में आम आदमी पार्टी को काफी बढ़ावा मिला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की अरविंद जी के विजन से प्रेरित होकर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक जोगिंदर सिंह मान कांग्रेस से 50 साल पुराने नाता को खत्म करके AAP में शामिल हो चुके है। वह वर्तमान में पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के अध्यक्ष भी थे। उनके शामिल होने से पंजाब की पार्टी इकाई को काफी बढ़ावा मिल सकेगा।