भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने राजनीतिक में एंट्री कर सकती है। वे सोमवार (27 नवंबर) को पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अभियान ‘जन सुराज’ में शामिल हुईं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभिनेत्री ने आधिकारिक तौर पर राजनीति में कदम रखने और ‘जन सुराज’ आंदोलन में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की।
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतिश कुमार में कौन अच्छा लगते है? इस सवाल पर अक्षरा ने कहा कि ये पॉलिटिकल सवाल है, लेकिन मैंने राजनीति नहीं जॉइन किया है. मेरे कई सीनियर्स बीजेपी और दूसरी पार्टियों में हैं, तो मेरे पास ऑप्शन है. भविष्य में चुनाव लड़ने पर कहा कि भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं बता सकता।
अक्षरा सिंह ने बिहार की राजधानी पटना में पार्टी ऑफिस पहुंचक इस अभियान की सदस्यता ग्रहण की. कुछ समय पहले ही वो प्रशांत किशोर से मिली थीं जिसके बाद से एक्ट्रेस के पॉलीटिक्स ज्वाइन करने की खबर आ रही थी.
खबर ये भी है कि वो 2024 के आम चुनाव मे भी बिहार की लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ने वाली हैं. ऐसे में मीडिया ने उनसे इसे लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि फिलहाल वो किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ रहीं बाकी आगे का आगे देखेंगे. ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है. अक्षरा सिंह ये लोकसभा चुनाव लड़ती भी नजर आ सकती हैं.