पटना, 24/10: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरणदास पर बड़ा हमला बोला है। पटना आने से पहले लालू यादव एक बार दिल्ली में अपने पुराने अंदाज में नजर आए और उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी को सनकी कहा। लालू यादव से जब भक्त चरण दास के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने राजद के अंदर बीजेपी से मिलने की बात कही थी तो लालू यादव भड़क गए। लालू यादव ने अपने ही अंदाज में भक्त चरण दास पर निशाना साधा।
लालू यादव ने लंबे समय से पुरानी सहयोगी कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा प्रहार किया। लालू यादव ने कहा गठबंधन क्या है? क्या हमने जमानत जब्त करने के लिए कांग्रेस को सीट दी होती? क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए सीट देते? उन्होंने कहा कि हम तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर उपचुनाव में जाने की कोशिश करेंगे। लालू यादव ने दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के संकेत दिए। लालू यादव ने कहा कि हम लंबे समय से पटना में नहीं थे लेकिन आज हम पटना जा रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर की सलाह ली गई है।
लालू यादव ने कहा कि डॉक्टर ने एक महीने की छुट्टी दी है और दवा भी दी है, उसके बाद हम पटना जा रहे हैं। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि लालू यादव को स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिल गई है, इसलिए वह राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकते, खासकर 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लालू यादव ने कहा कि हमें स्वास्थ्य के आधार पर जमानत नहीं मिली है। बीजेपी के लोग गलत बोल रहे हैं। परिवार में नाराजगी के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों ही हमारे बेटे हैं, परिवार में कोई नाराजगी नहीं है।