रांची :- इस वक़्त की बड़ी ख़बर रांची के JSCA से आ रही जहाँ BCCI की टीम की आने की सूचना मिली हैं ।
BCCI की टीम मैदान और होटल का निरक्षण के लिए आ रही हैं ।
बीते शाम मैच को लेकर होटल रेडिसन में बायो बबल को लेकर आ रही समस्या को दूर कर लिया गया है। दरअसल मैच के दौरान जहानाबाद में डीडीसी के पद पर पदस्थापित 2016 बैच के आईएएस मुकुल कुमार गुप्ता की शादी के लिए 20 कमरों की बुकिंग थी, जिसे वो छोड़ने को तैयार नहीं थे, जबकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था दोनों टीमें रांची में रुकेंगी तो सिर्फ होटल रेडिसन ब्ल में, क्योंकि वहां बायो बबल के तहत खिलाड़ियों को कोरोना से महफूज रखा जा सकता है। चूंकि आईएएस का परिवार कमरा छोड़ने को तैयार नहीं था, लेकिन रांची ज़िला प्रशाशन और झारखंड की आईएएस की पहल से जहानाबाद के डीडीसी के परिवार को मना लिया गया है । अब रांची के JSCA में ही होगा T-20 मैच ।
होटल के कन्फर्म होने के बाद अब ये तय हो गया है कि रांची में भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा इसको लेकर बीसीसीआई ( BCCI ) की एक टीम 14 अक्टूबर को रांची आएगी ।