वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

PIC-BCCI

भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की विदाई हो गई है। रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को पहली बार मौका मिला है। केएस भरत की जगह बरकरार है। वनडे स्क्वॉड में संजू सैमसन, उमरान मलिक की वापसी हुई है।

BCCI ने आज टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमे टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रुतुराज का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में बेमिसाल रहा था

Share Now

Leave a Reply