इंडिगो की फ्लाइट में देरी होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद यात्रियों ने रनवे पर ही भोजन करना शुरू कर दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीसीए एक्शन में आया और इंडिगो पर कार्रवाई की गई.
इंडिगो पर एविएशन रेग्युलेटर ‘ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी’ (बीसीएएस) ने 1.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.
वहीं मुंबई एयरपोर्ट को संभालने वाली एमआईएएल पर कुल 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इनमें से 60 लाख का जुर्माना बीसीएएस ने और 30 लाख डीजीसीए ने लगाया है.
Regulator BCAS slaps Rs 1.20 crore fine on IndiGo over incident of passengers having food on tarmac at Mumbai airport
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2024
डीजीसीए ने बताया, कारण बताओ नोटिस का जवाब 17.01.2024 को प्राप्त हुआ था और यह संतोषजनक नहीं पाया गया क्योंकि एमआईएएल द्वारा प्रस्तुत प्रतिक्रिया से पता चलता है कि वे 2007 के एयर सेफ्टी सर्कुलर 04 में निर्धारित सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहे हैं.