झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज 15 जुलाई शनिवार को बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. बाबूलाल मरांडी एक लोकप्रिय राजनेता और झारखंड राज्य की राजनीति में अहम भूमिका दी है।
पदभार ग्रहण के मौके पर कई बड़े नेता मौके पर मौजूद रहे। पदभार ग्रहणर करने से पहले उन्होंने पूजा-पाठ किया। मौके पर हवन भी हुआ। इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बाबूलाल मरांडी को अंगवस्त्र दी और पगड़ी पहनायी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
आज प्रदेश कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात् नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी को निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री @dprakashbjp जी ने पदभार ग्रहण कराया.
इस शुभअवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री @LKBajpaiBJP जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री @BJPNagendraJi और प्रदेश… pic.twitter.com/S5VjmyRrEV
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) July 15, 2023
पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बीते तीन सालों में प्रदेश भाजपा की टीम ने बेहतरीन काम किया है। अब इसे और आगे ले जाने की जरूरत है। हमारा प्रयास रहेगा कि संगठन और मजबूत हो । उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ यह दायित्व मुझे दिया गया है, उस भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। प्रदेश की टीम निश्चित रूप से आगे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी।