सीएम नीतीश कुमार की सिक्युरिटी में फिर चूक,अचानक आवास में पहुंच गए कई अभ्यार्थी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हो गई। सीएम के नजदीक एक बाइकर्स के पहुंचने पर पूरे एरिया की सिक्योरिटी दुरुस्त करने की बात कही गई थी। मगर सोमवार वो एक बार फिर पूरी तरह फेल नजर आई। बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किए अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर 50 से ज्यादा अभ्यर्थी सीएम आवास के नजदीक पहुंच गए। इस बात की जानकारी जैसे ही बड़े अधिकारियों तक पहुंची, आनन-फानन में पहुंचे।
मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए।

पुलिस लगातार इस एरिया की निगरानी में लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी आज बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किए छात्र अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। इसके बाद सीएम आवास की सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह
रोका ।

इस घटना के बाद सीएम सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आए दिन सीएम सुरक्षा में किसी न किसी तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि सीएम कितने सुरक्षित हैं।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तो सामने से आ रहा बाइकर्स सिक्योरिटी क्षेत्र में घुस गया था। उसके बाद एक अणे मार्ग और सर्कुलर रोड की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई थी।

Share Now

Leave a Reply