महाराष्ट्र के सियासी हलचल के बीच JDU ने कहा- तख़्तापलट की तैयारी में शामिल है बीजेपी

महाराष्ट्र के सियासी हलचल के बीच JDU ने कहा- तख़्तापलट की तैयारी में शामिल है बीजेपी।

जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि जनादेश से चुनी हुई सरकारों को पांच साल काम करने देना चाहिए.

उन्होंने कहा, “शिवसेना में यह पहली बार नहीं हुआ है. लेकिन यह प्रकरण थोड़ा ज्यादा गंभीर है. जनादेश से चुनी हुई सरकारों को 5 साल काम करने देना चाहिए.”

महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर उन्होंने कहा कि महा अघाड़ी के नेताओं की बैठकें हो रही हैं लेकिन इस विद्रोह को नियंत्रित करना उनके लिए एक चुनौती होगी.

उन्होंने कहा कि फ़िलहाल उनके लिए हालात बहुत अच्छे नहीं दिख रहे हैं.

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में तख़्तापलट की तैयारी में बीजेपी भी शामिल है, नैतिक पक्ष ये है कि जनादेश से चुनी सरकारों को पाँच साल काम करने देना चाहिए. उनके अंदरुनी द्वंद्व को और मुखर बनाकर राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना, ये एक ऐसी परिपाटी है जो पहले कांग्रेस ने अपनाई और अब इसकी पुनरावृत्ति नई व्यवस्था में भी की जा रही है.

Share Now

Leave a Reply