ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, झारखण्ड प्रदेश का 03 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिले, 12 सूत्री मांग का ज्ञापन सौपा

RANCHI: आज दिनांक 27.10.2021 दिन बुधवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, झारखण्ड प्रदेश का 03 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड प्रदेश से मुलाकात कर मुसलमानों के वंचित तबके के आर्थिक, सामाजिक, एवं राजनैतिक उत्थान हेतु 12 सूत्री ज्ञापन सौपा ।

इस अवसर पर महामहिम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ शहीद शेख भिकारी का फोटो सप्रेम भेंट किया गया । मुख्य मॉंगे निम्नलिखित हैं:-

1. अंसारी बुनकर, जोलहा आदि पिछडा वर्ग के मुस्लिमों को सीएनटी और एसपीटी एक्ट के दायरे में शामिल किया जाए।

2. जब तक स्थानिय और नियोजन नीति परिभाषित न हो तब तक अनुबंध पर नियुक्ति की रोक हो।

3. जातिय जनगणना, जनगणना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत कराया जाए।

4. शिडयूल जिलों के एकल पदों मुखिया / प्रमुख / जिला परिषद का संविधान के

आधार पर अनारक्षित कर डी-नोटिफाईड किया जाए।

5. शिडयूल जिलों के नियुक्तियों में पसमांदा पिछड़ों का आरक्षण लगभग शुन्य कर दिया गया है। उन जिलों में जितनी आबादी पसमांदा पिछड़ों की है उतनी आरक्षण दी जाए।

6. रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर कमिटि की सिफारिश को लागू किया जाए।

7. अन्य राज्यों की तरह झारखण्ड में भी 36 प्रतिशत ओ० बी० सी० आरक्षण लागू किया जाए।

8. मॉबलिंचिंग पर रोकथाम व नियंत्रण के कठोर कानून बनाए जाए तथा • मॉबलिंचिंग द्वारा मारे गये आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए।

9. मुसलमानों में हलालखोर, धोबी जातियाँ हैं जिन्हें शिडसूल कास्ट का दर्जा मिलना चाहिए ।

10. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग द्वारा अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान घोषित होने के बाद झारखण्ड सरकार के द्वारा अनुमोदन की प्रक्रिया की जाए।

11. अनुच्छेद 341 एवं 342 पर लगे संविधान विरोधी धार्मिक प्रतिबंध को समाप्त कर मुस्लिम व ईसाई दलितों के साथ हो रहे धर्म आधारित पक्षपात को समाप्त किये जाने के लिए आपके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखने की कृपा की जाए।

12. झारखण्ड राज्य सून्नी वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक वित्त निगम, उर्दु एकेडमी, मदरसा बोर्ड का जल्द से जल्द गठन हो ।

03 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में हाजी अखतर अंसारी, नौशाद आलम अंसारी, शकील अहमद अंसारी थे।

Share Now

Leave a Reply